देहरादून: प्रदेश में इन दिनों धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पैसे निकालने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। यहां आए दिन लोग ऐसी घटनाओँ का शिकार होते जा रहे है। ताजा मामला राजधानी दून के सहसपुर का है, जहां धोखे से एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 1 लाख 50 हजार रूपये निकाल लिए गये। पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है।
दरअसल, अल्ताफ अहमद निवासी केदारावाला, थाना सहसपुर ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वो शनिवार को लगभग 12:30 बजे सहसपुर बाजार में स्थित एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने के लिए गया था। इस दौरान उक्त व्यक्ति द्वारा पैसे निकालने का प्रयास किया गया लेकिन पैसे नहीं निकले। इसी दौरान एटीएम में खड़े अन्य दो व्यक्तियों ने युवक की मदद करने की बात कही गई जिसके बाद युवक ने अपना एटीएम कार्ड उन दोनो व्यक्तियों को दे दिया गया। इसके बाद एटीएम कार्ड स्वाइप किया गया और पीड़ित से उसका पिन नम्बर मांगा गया। इस दौरान पीड़ित द्वारा एटीएम में पिन नम्बर डालकर 5000 हजार रूपये निकाले गये और पीड़ित को उसका एटीएम कार्ड लौटी दिया गया। वहीं शाम को पीड़ित को खाते से 1,5000 रूपये निकाले जाने का मैसेज प्राप्त हुआ। इसके तुरंत बाद जब युवक ने एटीएम कार्ड चैक किया तो वो कार्ड किसी सुरेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति का था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।