पिथौरागढ़: जनपद में बढ़ते अपराध को लेकर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे इन दिनों ख़राब पड़े हैं, जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने जिला प्रशासन से इन सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराने के लिए मदद मांगी है। गौरतलब है कि साल 2013-14 में विधायक निधि से पिथौरागढ़ शहर में 43 सीसीटीवी कैमरे लगाये गए थे जिससे बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने की मदद मिल पाये।
सीसीटीवी लगने के बाद पुलिस ने कई छोटे मोटे मामलो को इसकी मदद से सुलझाया भी था। सीसीटीवी की नज़र के बाद शहर में अपराधियों के हौसले भी पस्त हो गए थे। लेकिन अब चार साल बाद शहर के अधिकतर सीसीटीवी कैमरे ख़राब हो गए है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने जिला प्रशासन से इन सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराने के लिए मदद मांगी है। फिलहाल कुछ कैमरों को ठीक भी कर लिया गया है। लेकिन अभी भी अधिकतर कैमरे खराब पड़े है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने दावा किया है कि सभी खराब कैमरों को जल्द ही दुरुस्त करा लिया जायेगा।