रुद्रप्रयाग: सरकार व जिला प्रशासन भले ही लाखों दावे कर दे लेकिन, इस बार भी बाबा केदार की यात्रा भगवान भरोसे ही चलने वाली है। यात्रा के पैदल मार्ग अभी तक भी दुरस्त नहीं हैं, तो मोटर मार्ग के हाल भी बदहाल हैं। ना तो पार्किंग की व्यवस्था है और ना ही केदारनाथ पैदल मार्ग पर समुचित नागरिक सुविधाएं। ऐसे में प्रदेश के मुख्य सचिव बेहतर यात्रा के दावे तो कर रहे हैं लेकिन, यह समझ से परे है कि अखिर चन्द दिनों में ऐसी कौन-सी जादू की छडी है जिसे घुमाकर सरकार पूरी व्यवस्था को पटरी पर ले आयेगी।
29 अप्रैल को बाबा केदार के कपाट खुलने जा रहे हैं और 26 अप्रैल को बाबा की चल विग्रह डोली पंचकेदार गद्दी स्थल उखीमठ से केदारपुरी के लिए रवाना हो जायेगी। इसी के साथ केदारनाथ यात्रा का भी आगाज हो जायेगा। पैदल मार्ग अभी सुरक्षित नहीं है, जिसे मुख्य सचिव ने भी माना है। बावजूद इसके पूरी व्यवस्थाएं समय पर पूरी होने के दावे कर रहे हैं।