हल्द्वानी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सुनील कुमार मीणा ने 26 उप निरीक्षकों का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण किया हैं। एसएसपी ने शांति कुमार गंगवार को थानाध्यक्ष चोरगलिया से थानाध्यक्ष कालाढुंगी के पद पर तैनात किया है।
इसी तरह संजय जोशी को प्रभारी चौकी लामाचौड़ से थानाध्यक्ष चोरगलिया, कुलदीप सिंह को थाना मुखानी के एसएसआई से एसएसआई भवाली, जितेन्द्र गब्र्याल को थाना चोरगलिया से मानववध विवेचना सैल फील्ड यूनिट, मनोहर सिंह पांगती को थाना काठगोदाम से थाना लालकुंआ, इन्द्रजीत को थाना रामनगर से थाना लालकुंआ, विपिन चन्द्र जोशी को प्रभारी चौकी पीरूमदारा से थाना हल्द्वानी, चेतन रावत को थाना रामनगर से थाना हल्द्वानी, अजेन्द्र प्रसाद को प्रभारी चौकी टी0पी0 नगर से प्रभारी चौकी गर्जिया रामनगर, देवनाथ गोस्वामी को थाना भवाली से थाना मल्लीताल, हरीश पुरी को प्रभारी चौकी गर्जिया रामनगर से प्रभारी चौकी खैरना भवाली, राजेन्द्र कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी मालधन रामनगर, आशा बिष्ट को थाना मल्लीताल से थाना भवाली, राजेश मिश्रा को थाना लालकुंआ से थाना बलभूलपुरा, संजय बृजवाल को थाना कालाढूंगी से प्रभारी चौकी आरटीओ रोड मुखानी, देवेन्द्र बिष्ट को प्रभारी चौकी खैरना से प्रभारी चौकी मण्डी हल्द्वानी, प्रताप सिंह नगरकोटी को प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव से थाना रामनगर, निर्मल लटवाल को प्रभारी चौकी हीरानगर से थाना चोरगलिया, दीपा भट्ट को थाना हल्द्वानी से थाना चोरगलिया, जगबीर सिंह को पुलिस लाइन से थाना काठगोदाम, कैलाश नेगी को प्रभारी चौकी मण्डी से प्रभारी चौकी टी.पी. नगर, कवीन्द्र शर्मा को थाना रामनगर से प्रभारी चौकी पीरूमदारा, विनय मित्तल को चौकी मालधन से प्रभारी चौकी लामाचौड़, राजेन्द्र रावत को प्रभारी चौकी आरटीओ रोड से थाना रामनगऱ, मंगल सिंह नेगी को थाना बलभूलपुरा से प्रभारी चौकी मेडिकल, भगवान महर पीआरओ को प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव के पद पर तैनात किया गया हैं।