देहरादून: उत्तराखंड के 20 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले/अवमुक्ति किये गए हैं। जारी लिस्ट के अनुसार, मनीषा पवार से प्रमुख सचिव पंचायती राज हटाया गया है, शैलेश बगोली को सीईओ स्मार्ट सिटी तथा सचिव परिवहन विभाग उत्तराखंड सौंपा गया है। दिलीप जावलकर से सीईओ स्मार्ट सिटी हटाया गया, अब उन्हें सचिव प्रभारी सूचना बनाया गया है। डी सेंथिल पांडियन से सचिव परिवहन हटाया, पंकज कुमार पांडे से सचिव प्रभारी सूचना महानिदेशक सूचना एवं निदेशक हटाया, उन्हें तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण सचिव प्रभारी व पंचायती राज का कार्यभार सौंपा गया।
वहीं दीपेंद्र कुमार चौधरी को महानिदेशक सूचना सौंपा, आशीष जोशी जिलाधिकारी चमोली से हटाकर अब अपर सचिव कृषि तथा उद्यान विभाग सौंपा गया। इकबाल अहमद डीएम चंपावत से हटाकर अपर सचिव उच्च शिक्षा कौशल का कार्यभार सौंपा गया। सुरेंद्र नारायण पांडे से आयुक्त एवं राजस्व परिषद हटाया गया व जिलाधिकारी चंपावत नियुक्त किया गया। रामविलास यादव से अपर सचिव कृषि हटाया गया। ईवा आशीष श्रीवास्तव से जिलाधिकारी अल्मोड़ा हटाया गया, अब अपर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी दी गई। नितिन सिंह भदोरिया से मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम हरिद्वार हटाकर अल्मोड़ा डीएम बनाया गया।
इसके अलावा दीपक रावत को अतिरिक्त कार्यभार हरिद्वार विकास प्राधिकरण की भी जिम्मेदारी दी गई। बाल मयंक मिश्रा को अतिरिक्त कार्यभार आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद देहरादून सौंपा गया।
स्वाति एस भदौरिया से मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी हटाकर डीएम चमोली बनाया गया। विनीत तोमर से संयुक्त मजिस्ट्रेट उधम सिंह नगर का कार्यभार हटाया गया, अब मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार राजस्व की जिम्मेदारी सौंपी गई। सुमन सिंह वल्दिया को अपर सचिव राजस्व सौंपा गया। रमेश कुमार को अपर सचिव उद्यान विभाग सौंपा गया। रवनीत चीमा को अपर सचिव प्राथमिक शिक्षा विभाग सौंपा गया। तो वहीं भगवत किशोर मिश्रा को मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम हरिद्वार का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।