नई दिल्ली: पाटीदार आंदोलन से सुर्खियों में आए हार्दिक पटेल ने अपनी बचपन की दोस्त किंजल पारीख के साथ शादी के बंधन में बंध गए। रविवार को हार्दिक पटेल ने किंजल संग सात फेरे लिए। सुरेंद्रनगर के दिगसर दाणावाड गांव में उन्होंने पारंपरिक तौर-तरीकों से शादी रचाई।
हार्दिक की जीवनसंगिनी किंजल पारीख किंजल लॉ की पढ़ाई कर रही हैं और वो हार्दिक पटेल की बचपन की दोस्त हैं। हार्दिक और किंजल की शादी बेहद साधारण तरीकी से हुई। शादी में वर-वधु पक्ष से सिर्फ 50 लोग ही शादी में मौजूद रहे। विवाह से जुड़े रस्मों की शुरुआत कल ही उनके वीरमगाम के झालावाड़ी सोसायटी स्थित आवास पर शुरू हुई थी। यहीं से बारात निकली और सुरेन्द्रनगर जिले के दिगसर गांव के एक मंदिर तक गई, जहां दोनों ने सात फेरे लिए।
शादी के बाद हार्दिक और किंजल ने कहा कि यह लव कम अरेंज्ड मैरेज है। उन्होंने कहा कि वो पुरुष और महिला के साथ बराबरी का भाव रखते हैं। उन्होंने कहा कि वो अपनी पत्नी के लिए भी बराबरी का भाव रखते हैं। उन्होंने कहा कि वो अब अपनी धर्मपत्नी ने साथ मिल कर लोगों के हक और सच्चाई के लिए संघर्ष और लड़ाई जारी रखेंगे।