रिपोर्ट- नंद किशोर गर्ग
रानीखेत: बच्चां को लेकर स्कूल प्रशासन कितना जागरूक है रानीखेत में देखने को मिला ? आए दिन बच्चों के साथ हादसे होते रहते हैं। लेकिन फिर भी स्कूल बसों में महिला कर्मचारी तक मौजूद नहीं थी। स्कूल बसों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर एआरटीओ और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया। दर्जनों वाहनों का चालान भी किया और एक वाहन सीज किया गया।
चैकिंग अभियान में स्कूल बसों के चालक, परिचालक और बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। और साथ ही शासन प्रशासन से जो दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। उनका पालन कितना हो रहा है ? एआरटीओ द्वारा बसों में बच्चों की सुरक्षा व सड़क सुरक्षा की गाइडलाइंस को भी चैक किया गया। एआरटीओ ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल बसों में महिला कर्मचारी होना जरूरी है। वहीं माउंट सिनाय स्कूल के ड्राईवर के अनुसार बस में कोई भी महिला स्टाफ नहीं होता है। इस बस का चालान किया गया।