कोटद्वार: मासूम बच्ची के सात दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना को लेकर पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटता ही जा रहा हैं। बच्ची के परिजनों के साथ क्षेत्र की महिलाओं ने बुधवार देर शाम तक कोतवाली में जमकर हंगामा किया। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए और आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अधिकारियों का घेराव किया। पुलिस पर बच्ची के गुम होने के मामले को हल्के में लेने का आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि सूचना देने के बाद अगर पुलिस सक्रिय हो जाती तो यह घटना नहीं होती। पुलिस अधिकारियों पर आक्रोश जताते हुए, उन्होंने बंदी गृह में रखे आरोपियों को उनके हवाले करने कि भी मांग की। बंदी गृह में आरोपियों के लिए पंखे लगाए जाने पर लोगो का कड़ा ऐतराज भी देखने को मिला। वहीँ लोगो का ये भी कहना है की पुलिस आरोपियों की मददगार बन उन्हें सुविधा दे रही है।
अपराधों का सिलसिला तेजी से बढ़ने के बावजूद पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। इधर, कोतवाल मनोज रतूड़ी ने कहा कि पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है, और आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा भी दिलाई जाएगी।