बागेश्वर:कपकोट ब्लाक में भारी बारिश के चलते सरयू नदी की सहायक नदियां उफ़ान पर हैं। जिसका असर बागेश्वर मुख्यालय में देखने को मिला। बारिश के चलते बागेश्वर-कपकोट स्टेट हाईवे 40, चार घन्टे तक बन्द रहा। वहीं हाईवे से सटे मकानों में मलवा भर गया। और तीन परिवारों को पंचायत घर मे शिफ्ट कर दिया गया हैं, लेकिन अब तक सरकार की तरफ़ से कोई आर्थिक मदद नही मिल रही। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह तेज बारिश के चलते आस पास के नालों का पानी अचानक बढ़ गया। जिससे हमारे घरों, गौशालों, दूकानों और गाड़ियों में भी मलवा घुस गया। सड़क को खोलने में लोकनिर्माण विभाग को घंटो लग गए। वही बागेश्वर तहसील प्रशासन आपदा टीमें वहा पहुंच गयी। और नुकसान का आकलन कर रही है।