देहरादून: प्रदेश में बारिश के चलते जगह-जगह जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। विशेष रूप से पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के चलते कई जगह भूस्खलन होने के चलते कई सडकें टूट गई हैं। जिससे आवाजाही में लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण सड़कों के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों के भी बुरे हाल हैं। जिसके चलते केदारनाथ व बद्रीनाथ मार्ग भी बार-बार बाधित हो रहा है। जिसके चलते शासन-प्रशासन के भी हाथ-पांव फूले हैं।
सोमवार को भी बद्रीनाथ एनएच पर चमोली के निकट क्षेत्रपाल में सड़क बाधित होने के चलते दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लगी रही, तो वहीँ केदारनाथ मार्ग पर फाटा और भडासू के बीच में सड़क के बंद होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि लगातार यहाँ पर मार्ग खोलने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन बारिश के चलते बार-बार मलबा आने के कारण प्रशासन को भी खासी मस्शक्त करनी पड़ रही है।