देहरादून: जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा सेक्टर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में उत्तराखंड का एक और वीर जवान दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया है। ऋषिकेश निवासी जवान हमीर सिंहके अलावा आतंकियों की घुसपैठ नाकाम करते वक्त कोटद्वार के शिवपुर निवासी जाबांज जवान मनदीप सिंह रावत भी शहीद हो गए। शहीद मंदीप सिंह 12 राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे।
सूचना मिलने के बाद शहीद सैनिक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पाकिस्तान की ओर से कल देर रात से भी बांदीपुरा के गुरेज सेक्टर में लागातार सीज फायर का उल्लंघन किया जा रहा है। इस दौरान आतंकियों ने भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया।उनका सामना भारतीस टुकड़ी से हो गया। आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में भारतीय जवानों ने जमकर फायरिंग की। इस बीच भारतीय सेना के एक मेजर और तीन जवान शहीद हो गये। जिनमें कोटद्वार के मंदीप सिंह और ऋषिकेश के हमीर सिंह भी शामिल थे। देश के लिए कुर्बानी देने से पहले उत्तराखंड के लालों ने अपने साथियों के साथ मिलकर चार आतंकवदियों को ढेर कर दिया।