श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में गुरुवार को सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। जानकारी के मुताबिक सेना को कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। ये मुठभेड़ बांदीपोरा के सुमलार इलाके में चल रही है। बताया जा रहा है कि यहां पर दो से तीन आतंकी छुपे हुए हैं। दोनों तरफ से लगातार गोलीबारी की जा रही है। एनकाउंटर के दौरान किसी आम नागरिकों को क्षति ना पहुंचे इसके लिए सेना ने लोगों से घर में ही रहने की अपील की है। मुठभेड़ शुरू होने के साथ ही इलाके में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है।
बता दें कि इससे पहले आतंकियों ने एक बीएसएफ जवान को अगवा कर हत्या कर दी थी। रामगढ़ इलाके की एसपी-1 सीमा चौकी के पास गोलीबारी के बाद जख्मी जवान का गला रेत दिया गया था और उनके अंगों को भी क्षत-विक्षत कर दिया गया था। इस घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है।