बागेश्वर: विकास खण्ड़ के रिक्त ब्लाक प्रमुख के पद पर मतदान व मतगणना निष्पक्ष शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। जिलानिर्वाचन अधिकरी के देखरेख में मतदान व मतगणना का कार्य सम्पन्न हुआ। रिक्त ब्लाक प्रमुख के इस पद के लिए दो उम्मीदवार कांग्रेस से गोपा धपोला व भाजपा से नीमा धपोला ने चुनाव लड़ाए जिसमें 35 सदस्यों नें अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान के पश्चात मतगणना की गई। जिसमें 31 मत वैध पाये गये तथा 04 मत अवैध पाये गये जिन्हें निरस्त किया गया। प्रमुख पद के लिए गोपा धपोला को 22 मतए व नीमा धपोला को मात्र 09 मत पड़ें इस प्रकार गोपाधपोला को 13 मतों से विजय घोषित किया गया। जिलानिर्वाचनअधिकरी रंजना राजगुरु नें विजय उम्मीदवार गोपा धपोला को प्रमाण पत्र प्रदान किया। जिले में भाजपा को निकाय चुनावो में करारी शिकस्त के बाद तगडा झटका दिया कांग्रेस ने जिलापांच्यायत व् ब्लॉक प्रमुख उपचुनावों में भाजपा को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है।
वहीँ कांग्रेस की बड़ी जीत से कार्यकर्ताओं का खुसी का ठिकाना न रहा। सभी वरिष्ठ कोंग्रेसी करयकर्ता ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख को फूलमालाओं से स्वागत करा। इसके साथ ही पुरे कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर शहरभर में विजयी जलूस निकाला।