चमोली: राज्य में हो रही भारी बारिश का पहाड़ी इलाकों में खौफनाक असर देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण दुर्गम क्षेत्रों के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार सुबह करीब 3 बजे चमोली के घाट ब्लॉक के कुंड़ी गांव और थराली ब्लाक के धारडंबगड़ में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है।
बादल फटने से कई घरों को नुकसान पहुंचा है साथ ही दुकान, मवेशी और गाड़ियां मलबे में दब गई हैं। हालांकि इस प्राकृतिक आपदा मे कोई जन हानि नहीं हुई है, लेकिन माल का भारी नुकसान हुआ है। वहीं पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा मौके पर पहुंच राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं बादल फटने की वजह से कई जगह पर मार्ग अवरूद्ध होने पर बचाव कार्य में दिक्कतें हो रही है। बादल फटने की वजह से थराली विधानसभा के कुंडी गांव घाट ब्लॉक में बादल फटने से लगभग 6 गौशाला, 7 मकान और 12 से ज्यादा मवेशी मलबे के चपेट में आ गये हैं। वहीं थराली ब्लॉक के धारडंबगड में बादल फटने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग का एक दल रेस्क्यू के लिए पहुंचा है। यहां 6 गाड़ियों और तीन मोटर साइकिल बहने की सूचना है। इसके अलावा 2 से 3 मकान और 10 दुकानें मलबे की चपेट में आ गई हैं।