पिथौरागढ़: प्रदेश में इन दिनों हो रही भारी बारिश पहाड़ी इलाकों में अपना कहर बरपा रही है। भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन आने से मार्ग अवरूद्ध हो रहे है तो कई जगहों पर बादल फटने से लोगों को भारी नुकसान पहुंच रहा है। भारत चीन सीमा के अंतिम गांव कुटी में रविवार दोपहर लगभग 2:30 बजे बादल फटने से भारी तबाही मची है।
बादल फटने की वजह से यहां 12 मीटर लंबा कुंती नाला पुल बह गया है जिससे मार्ग अवरूद्ध हो गया है और लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। इसके अलावा बादल फटने से एक निर्माणाधीन विद्युत परियोजना भी क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि इस तबाही में किसी भी प्रकार की जनहानी नहीं हुई है। उफनाते नाले के बहाव में उरेडा की निर्माणाधीन 16 मीटर नहर भी बह गई है साथ ही डिसनरी टैंक और फोरवे टैंक में मलबा घुस गया है। वहीं आईटीबीपी के जवानों ने मौके पर पहुंच राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में शनिवार देर शाम से ही भारी बारिश शुरू हो गई थी जिसके बाद रविवार को लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बादल फट गया। गौरतलब है कि उत्तराखण्ड में इन दिनों हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कई पहाड़ी ईलाकों को भारी नुकसान पहुंचा है। इस भारी बारिश से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही भारी बारिश से सड़को पर कई जल भराव है, तो कही नदियों का पानी उफान पर आ गया है।