मसूरी: मसूरी एमपीजी कॉलेज में शुक्रवार को छात्रों द्वारा एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के द्वारा बीए, एमए और एमएससी के सेमेस्टर के परिणाम ना घोषित किये जाने व प्रवेश तीथि को आगे ना बढाये जाने को लेकर कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर उनके पुतले को आग के हवाले किया था, जिस खबर को चैनल द्वारा प्रमुखता से प्रसारित किया गया था, जिसका संज्ञान लेते हुए एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा प्रवेश की तिथि को बढा कर 5 नंवबर कर दिया है, वहीं बीए, एमए के रूके हुए सेमिस्टर के परिणाम भी घोषित कर दिये गए हैं, जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने राहत की सांस ली।
छात्र नेता जयपाल सिंह गुसांई और नवीन शाह ने चैनल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, चैनल द्वारा उनकी आवाज को कुलपति महोदय के समुख रखा गया, जिसका संज्ञान लेते हुए कुलपति महोदय द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अधिकारियों को तत्काल बीए और एमए के सेमिस्टर के रूके परिणाम को घोषित करने के निर्देष दिये, वहीँ छात्रो को प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर से बढा कर 5 नवंबर कर दी।
उन्होने चैनल का आभार जताते हुए कहा कि, हर समय की भांति चैनल द्वारा छात्र-छात्राओं की परेशानी को समझा और उनकी आवाज बनकर कुलपति महोदय के समुख पहूँचाने का काम किया, जिससे उनके द्वारा झेली जा रही परेशानी का निस्तारण हो सका।
कॉलेज के प्रोफेसर सुनील पंवार ने भी चैनल का आभार जताते हुए कहा की चैनल द्वारा दिखाई गई खवरो का ही असर है कि कुलपति महोदय को स्वंय खबरो सा संज्ञान लेकर छात्र-छात्राओं को हो रही परेषानी का हल किया गया और तत्काल निर्देष देकर बीए और एमए के सेमिस्टर के परिणाम घोशित करवाये गए वही प्रवेष की तिथि को भी बढा दिया है। उन्होने कहा कि अभी प्रवेष को खुलने वाली साइट सही से काम नही कर है जिस कारण छात्रों को विष्वविद्यालय में प्रवेष लेने में दिक्कते आ रही है उनको उम्मीद है कि जल्द यह दिक्कत भी दूर हो जायेगी।