नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले पर सुनवाई में लगातार हो रही देरी पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कहा कि आखिर इतनी देरी क्यों हो रही है। उन्होंने कहा कि देश की जनता इस मामले पर जल्दी फैसला चाहती है। उकोर्ट में यह मामला सालों से अटका पड़ा है। उन्होंने कहा कि मंदिर मामले अदालत में 70 साल से लटका है। रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘देश की जनता अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण चाहती है। बतौर देश के नागरिक मैं कहना चाहूंगा कि इस मामले का जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए।’
Union Law Minister Ravi Shankar Prasad on Ram Temple case: People of the country expect Ram Temple to be constructed in Ayodhya. As a citizen, I would like to say that this issue has been pending for the last 70 years, it should be solved as soon as possible. pic.twitter.com/lngLFDTwqI
— ANI (@ANI) January 28, 2019
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले पर 29 जनवरी को होने वाली सुनवाई टल गई है। 2 दिन पहले ही सीजेआई रंजन गोगोई ने अयोध्या मामले की सुनवाई के लिए 5 सदस्यीय नई संवैधानिक बेंच का गठन किया था। सुप्रीम कोर्ट के अडिशनल रजिस्ट्रार लिस्टिंग की ओर से रविवार को जारी नोटिस के मुताबिक संवैधानिक बेंच में शामिल जस्टिस एस. ए. बोबडे 29 जनवरी को मौजूद नहीं रहेंगे, इस वजह से मामले की सुनवाई नहीं होगी।