अयोध्या: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अयोध्या मामले पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जम्मू-कश्मीर में सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने एक साथ स्वागत किया है। उनका कहना है कि यह फैसला तथ्यों के आधार पर है और यह किसी समुदाय की हार या जीत से जुड़ा नहीं है। यह तो देश की एकता-अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने वाला फैसला है। सभी को इस फैसले का सम्मान करना चाहिए और देश को प्रगति के पथ पर बढ़ाने के लिए मिलजुलकर काम करना चाहिए।
वहीँ सर्वोच्च न्यायालय का फैसला सभी को माननीय होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने देश के इतिहास में दूसरी बार इतनी लंबी सुनवाई की है। सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनकर तथ्यो को ध्यान में रखकर यह फैसला सुनाया है।
इसलिए इस पर कोई भी राजनीति नहीं होनी चाहिए। सभी को यह फैसला मान्य होना चाहिए। यदि किसी राजनीतिक दल अथवा किसी अन्य संगठन को फैसले पर आपत्ति है तो वे अपना कानूनी तौर पर पक्ष रखे न कि धर्म के नाम पर लोगों की भावनाओं को भड़कार देश में सांप्रदायिक माहौल को खराब करे।