देहरादून: राजधानी दून में रानीपोखरी पुलिस टीम ने अवैध शराब की तस्करी कर रहे 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी व बिक्री करने वालों की धरपकड़ करते हुए मनिचछा मंदिर जाने वाले मार्ग से पांच नफर अभियुक्त को तीन लग्जरी वाहनों से विभिन्न ब्रांडों की 88 पेटी शराब कुल 1056 बोतल जिन पर only for csd का होलोग्राम लगाकर परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि यह शराब पहाड़ी क्षेत्रों में only for CSD का फर्जी होलोग्राम लगाकर ऊंचे दामों पर बेचने के लिए ले जा रहे थे। उपरोक्त पांचों अभियुक्तों के विरुद्ध के थाना रानीपोखरी पर आबकारी अधिनियम व धारा 420 आईपीसी के अंतर्गत अलग अलग अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तो को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगाl
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान पवन कुमार मल्होत्रा पुत्र कश्मीरी लाल निवासी सी 200 एएफएफबीपी हरी नगर घंटाघर, नई दिल्ली 34 वर्ष, भगत सिंह पुत्र रामलाल निवासी समसद थाना पनवाड़ी चौक, जिला पलवल, हरियाणा उम्र 30 वर्ष, शिवम पुत्र श्री उमाशंकर निवासी डीएलएफ 3 गुड़गांव, हरियाणा, उम्र 26 वर्ष, दीपक शर्मा पुत्र स्वर्गीय हरिश्चंद्र शर्मा,निवासी मलना टाउन थाना फटा यू-चौक गुड़गांव हरियाणा,उम्र 32 वर्ष, सुशील कुमार पुत्र वेद प्रकाश निवासी अर्जुन नगर गुड़गांव, हरियाणा, 37 वर्ष के रूप में हुई है।
अभियुक्तों के पास से 88 पेटी विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब, वाहन संख्या i20 संख्या -डीएल 10 सी0ए0 8993 से 10 पेटी अंग्रेजी शराब पार्टी स्पेशल, वाहन हौंडा सिटी नंबर डी0एल0 3सी0डी0सी0- 2163 से 45 पेटी के अंदर कुल 540 बोतल ओल्ड मोंक 3X रम अवैध अंग्रेजी शराब, वाहन संख्या सैंटरो कार नंबर डीएल 2 सीएडी 3961 से 30 पेटी के अंदर कुल 360 बोतल कांटेसा रम व एक प्लास्टिक की पन्नी में 12 बोतल अंग्रेजी शराब बैगपाइपर व्हिस्की बरामद हुई है।