अवैध रूप से चल रहा था पैसे वसूलने का काम, पुलिस ने आरोपियों का किया गिरफ्तार

Please Share

अल्मोडा: जनपद के कलैक्ट्रेट के निकट सुमित्रा नंदन पंत पार्क में कुछ युवक यवुतियों द्वारा पहाड़ के छात्र-छात्राओं से अवैध रूप से पैसा वसूलने का काम किया जा रहा था। दरअसल, ये युवक युवतियां यहां इब्रीज कम्पनी के ऑन लाइन एजुकेशन प्रोडेक्ट को बेचने और कम्पनी को प्रमोट करने का काम कर रहे थे। वहीं जब पुलिस को मामले के बारे में पता चला तो पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए 10 युवक-युवतियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये सभी ईब्रीज कम्पनी के ऑन लाईन कम्प्यूटर कोर्स सहित अन्य प्रोडेक्ट को बेचकर लोगों से प्रति व्यक्ति लगभग 16 हजार रुपये वसूलने का कार्य कर रहे थे।

वहीं जब पुलिस द्वारा इन सभी से कंपनी से संबंधित दस्तावेज मांगे गये तो युवक युवतियों द्वारा पुलिस को इस संबंध में कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिले। वहीं पुलिस अब मामले को लेकर जांच में जुट गई है। फिलहाल सभी युवक-युवतियों को उनके कार्यों की जांच पूरी होने तक कम्पनी को प्रमोट करते हुए पैसा न वसूलने की चेतावनी देकर छोड दिया गया है। वहीं एसआई नीरज भाकुनी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे प्रकरण को लेकर जांच की जा रही है, और अगर जांच के बाद अवैध रुप से पैसा वसूलने का कार्य सही पाया गया तो सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दिया जायेगा।

You May Also Like