पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ में आज ग्राम सभा दयोंत के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि लंबे समय से दयोंत क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है और बार-बार प्रशासन के संज्ञान में डालने के बाद भी प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।
ग्रामीणों का कहना है कि, पहाड़ से पत्थर गिरने से ग्रामीणों के घर दब गये हैं और गांव में बड़े बोल्डरों के अभी भी गिरने की संभावना बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि, अगर प्रशासन द्वारा अवैध खनन नहीं रोका गया तो ग्रामीण उग्र-आंदोलन करने को बाध्य होंगे। वहीं उपजिलाधिकारी का कहना है कि दयोंत में अवैध खनन की शिकायत मिली है। किसी के मकान के टूटने की बात सामने आई है। आज ही जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर उचित कार्यवाही की जाएगी।