मसूरी: मसूरी में दो दिवसीय जार्ज एवरेस्ट फेस्टीवल का मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मंगलवार को शुभारंभ किया। फेस्टिवल का शुभारंभ तो हुआ, लेकिन तैयारियां आधी-अधूरी के साथ। इस मौके पर मसूरी के इतिहास पर फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसमें शहर के इतिहास और राजनीतिक घटनाओं से जुडे फोटोग्राफ प्रदर्शनी में लगाये गये। लेकिन जार्ज एवरेस्ट हाउस क्षेत्र में पर्यटकों की सुविधाओं की कमी पर भी विधायक गणेश जोशी ने चिंता व्यक्त की।
मसूरी के इसी स्थान पर दुनिया के बडे सर्वेयर जनरल सर जार्ज एवरेस्ट ने 1832 से 1843 तक भारत सहित दुनिया की कई उंची चोटियों की खोज की थी। उन्ही की याद में सरकार ने पिछले साल से जार्ज एवरेस्ट फेस्टीवल के आयोजन की शुरुआत की। लेकिन आज तक इस स्थान पर अच्छी सङक, बिजली, पानी और स्वास्थ्य की कोई सुविधा पर्यटकों के लिए नही जोड पाई। शहर के पर्यटन व्यवसाय से जुडे लोगों ने फेस्टीवल के औचित्य पर ही सवाल खडे कर दिए। फेस्टीवल पर लाखों खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन पर्यटन सुविधाओं के नाम पर कोई व्यवस्था पर्यटन विभाग आज तक नही जोड पाई।