बागेश्वर: राजस्व पुलिस को मिली बड़ी क़ामयाबी, अवैध संबंधनो के चलते पति ने की प्रेमी की हत्या, 20 जुलाई को बागेश्वर तहसील पटवारी छेत्र गुनाकोट में एक युवक की लाश मिली । जिसकी शिनाख्त आधार कार्ड के जरिये बृजेश सिंह ऐठानी निवासी कपकोट के रूप में हुई। घटना के पांच दिन बाद तुरंत राजस्व पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया । कुछ दिन पहले मिर्तक के भाई ने कपकोट थाने में अज्ञात लोगो के ख़िलाफ़ हत्या का मुक़दमा दर्ज करवाया था, जिसमें बागेश्वर राजस्व पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच शुरू की जिसके बाद पुलिस ने मृतक के सोशल अकाउंट व् मोबाईल काल डिटेल्स खंगाले गये। जिसके बाद पता चला की मृतक का किसी महिला के साथ अवेध संबंद था, मृतक बृजेश सिंह का प्रेम प्रसंग सातरतबे गुनाकोट निवासी एक विवाहिता महिला से चल रहा था। महिला की शादी बागेश्वर तहसील पटवारी छेत्र सातरतबेगुनाकोट में हुई। सोशल मीडिया में दोनों की अक्सर चैटिंग होती रहती थी। युवक का महिला के घर आना जाना लगा रहता था।जब इसकी भनक महिला के पति को लगी तो वह आग बबूला हो गया। और अपनी पत्नी के मोबाईल से पेमी को वाट्सएप सन्देश भेजा, जिसमें प्रेमी को घर आने को कहा जो कि वर्तमान में दिल्ली नौकरी कर रहा। प्रेमी युवक को धोखे से दिल्ली से बागेश्वर अपने गाँव बुला लिया जंहा आरोपी पति ने शराब के नशे में प्रेमी को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया, और लाश को गुनाकोट के जंगलो में सल्फाश की गोलियों के साथ फेंक दिया। जब भटना का पूरी तरह खुलासा हुआ तो आरोपी को जिसमें महिला ने भी सब सच बता दिया, जिसके बाद आरोपी युवक को धारा ३०२ के तहेत पुलिस रिमांड पर जेल भेज दिया गया हैं ।