देहरादून: रायपुर की सोंग नदी में अवैध खनन को लेकर पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने देर रात माल देवता पहुंचकर खनन से भरे दो डंपराें को सीज करा दिया। उन्हाेंने वायरलेस पर ही रायपुर इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मियाें को लाइन हाजिर करने का आदेश दे दिया।
इनमें माल देवता पुलिस चौकी के चार सिपाही भी शामिल हैं। इस कार्रवाई के दौरान कई चालक डंपरों को छोड़कर फरार हो गए। उधर, एसएसपी ने थाना प्रभारियों को चेतावनी दी कि यदि अवैध खनन में संलिप्तता मिली तो संबंधित को अपने थाने से ही जेल जाना होगा।
एसएसपी जोशी ने देर रात रायपुर क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत पर जांच के लिए सीओ डालनवाला विवेक को भेजा था। पुलिस ने घेराबंदी कर माल देवता से ऊपर सोंग नदी के पास खनन से भरे डंपरों को रुकवा लिया। इनमें से कई चालक डंपर छोड़कर फरार हो गए।
यह जानकारी मिलते ही देर रात तीन बजे के करीब एसएसपी माल देवता पहुंच गए। चार वाहन चालकों ने टिहरी से जारी रवन्ने दिखाकर खनन सामग्री को सही ठहराया। दो डंपर किसी तरह के कागजात नहीं दिखा पाए, जिन्हें तत्काल सीज कर दिया गया।