चमोली: दो दिवसीय दौरे पर औली पहुंचे केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार को आईटीबीपी के जवानों के साथ खूबसूरत वादियों में सुबह की सैर की। इसके साथ ही उन्होंने फिट इंडिया का संदेश भी जनता को दिया। उन्होंने कहा कि जवानों को फिट रहने के लिये योगा करना चाहिए। उन्होंने अपील की कि लोग अपने परिवारों व दोस्तों को फिट रहने के लिये जागरूक करें। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि औली बहुत खूबसूरत जगह है। यहां बार-बार आने का मन करता है। औली को विंटर स्पोर्ट्स केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही ये भी कहा कि अगले महीने जम्मू-कश्मीर में विंटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर के खिलाड़ी वहां पर पहुंचेंगे। अब विंटर खेलों का बजट भी खेल मंत्रालय को दिया जा रहा है। इस क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने के लिए और अधिक प्रयास करने की संभावना बढ़ गई है। औली में भविष्य में विंटर खेलों को और बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा। देश के युवाओं को स्पोर्ट्स से जोड़ने के लिए खेल मंत्रालय के द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने के लिए और अधिक प्रयास करने की संभावना बढ़ गई है।
First day testing of snow skiing facilities at Auli with ITBP personnel. I tried snow scooter ride. The Uttarakhand Govt has taken good care of the winter sports facilities at Auli which will require some improvements for international events to be organized here. https://t.co/GurHEzsbFu pic.twitter.com/UjslLFGdJi
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 15, 2020