हरिद्वार: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां रविवार को गंगा में प्रवाहित की गई। हरिद्वार के ब्रह्मकुंड में बेटी नमिता ने अटल जी की अस्थियों का विसर्जन किया। इससे पूर्व श्रद्धांजलि सभा में संतों और गणमान्य लोगों ने अटल जी को श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे। इस यात्रा में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा बीजेपी के करीब 15 हजार कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इस अंतिम यात्रा में हजारों लोगों का हुजूम हरकी पौड़ी पर मौजूद रहा।
बता दें कि सुबह 10 बजे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां लेकर उनकी दत्तक पुत्री नमिता, नातिन निहारिका जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वो यहां से सुबह साढ़े 10 बजे हरिद्वार के लिए रवाना हुए। सबसे पहले अस्थियां हरिद्वार के भल्ला कॉलेज पहुंचीं. इसके बाद अब अस्थि कलश यात्रा साढ़े 11 बजे शांतिकुंज से शहर के निकली। ये यात्रा देवपुरा चौक से शिवमूर्ति और ललितपुर होते हुए करीब दोपहर एक बजे हरकी पैड़ी पहुंची। इसके बाद दोपहर एक बजकर 18 मिनट पर अखिलेश शास्त्री की गद्दी से हरिहर शास्त्री ने अस्थियां प्रवाहित करने के लिए मंत्रोच्चार किया। फिर अटल जी की दत्तक पुत्री नमिता ने ब्रह्मकुंड घाट से गंगा में अस्थियों को प्रवाहित किया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। बता दें कि भारत रत्न वाजपेयी की अस्थियां हरिद्वार में गंगा सहित देश की सौ अलग-अलग पवित्र नदियों में विसर्जित की जाएंगी।