नई दिल्ली:पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम दर्शन को देशभर से लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। वाजपेयी जी के अंतिम दर्शन के लिए आम से खास लोगों का तांता लगा हुआ है। शुक्रवार दोपहर 1 बजे तक बीजेपी मुख्यालय में उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किये जा सकेंगे। उनकी अंतिम यात्रा दोपहर एक बजे भाजपा मुख्यालय से शुरू होगी। अंतिम यात्रा पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट, नेताजी सुभाष मार्ग, निषाद राज मार्ग और शांति वन चौक से गुजरते हुए राष्ट्रीय स्मृति स्थल पहुंचेगी।
श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार शाम 4 बजे राष्ट्रीय स्मृति स्थल, नई दिल्ली में किया जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी भी वहां मौजूद रहेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचेंगे। ऐसे में इस दौरान यातायात के साथ अंतिम यात्रा में किसी प्रकार का व्यवधान न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने कई जगहों पर रूट डायवर्जन किया है। इस बाबत दिल्ली पुलिस की अपनी तरफ से एडवाइजरी भी जारी की है।बता दें कि अटल की समाधि के लिये केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने 1.5 एकड़ जमीन दी है। पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी हो चुकी हैँ। राष्ट्रीय स्मृति पर सुरक्षा के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। इसके अलावा आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है। हर कोई नम आंखों से अटल जी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहा है। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए 12 राज्यों ने राजकीय शोक घोषित किया गया है। जिसके तहत शुक्रवार को सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूलों, दफ्तरों और अन्य संस्थानों में छुट्टी घोषित की गई है।