नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत गंभीर बनी हुयी है। उन्हें पिछले लम्बे समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। एम्स प्रशासन ने देर रात वाजपेयी का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। इसके मुताबिक, वाजपेयी की हालत 24 घंटों में काफी बिगड़ गई है । बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी को 11 जून को यूटीआई इंफेक्शन, लोवर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी संबंधी बीमारियों के कारण एम्स दिल्ली में भर्ती किया गया था। भारत के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक होने की वजह से वाजपेयी से मिलने के लिए नेताओं और उनके प्रशंसकों का अस्पताल के बाहर तांता लगा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी बुधवार शाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हालचाल जानने के लिए एम्स गये थे। पीएम मोदी ने करीब एक घंटे तक एम्स के डॉक्टरों से वाजपेयी के स्वास्थ्य पर चर्चा की। वहीं उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार सुबह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देखने एम्स अस्पताल पहुंचे। बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी का इलाज एम्स के अनुभवी डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है जो लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है।
बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी डिमेंशिया नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और 2009 से ही व्हीलचेयर पर हैं. कुछ समय पहले भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया। अटल बिहारी वायपेयी 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में लखनऊ से लोकसभा सदस्य चुने गए थे। वो बतौर प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूर्ण करने वाले पहले और अभी तक एकमात्र गैर-कांग्रेसी नेता हैं।