बागेश्वर: राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में सुविधाओं के अभाव को लेकर अभिभावकों का गुस्सा फूटा। पूर्व में कई बार प्रबंधन को अवगत कराने के बाद भी जब समस्याओं का समाधान अब तक नहीं हुआ तो अभिभावक कलक्ट्रेट में धमक गए। उन्होंने शिक्षा विभाग, ज़िला प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान समझाने पहुंचे एसडीएम से उनकी तीखी नोक झोंक हुई। उन्होंने कहा कि, अगले माह बच्चों के बोर्ड पेपर्स है। स्कूल में अब तक पूरा स्टाफ़ नही, विज्ञान लैब का कोई पता नही। अभिभावकों ने ज़िला प्रशासन से इस सरकारी आवासीय स्कूल को बन्द करने की मांग करते हुए कहा कि, हमारे बच्चों को दूसरे जिले के स्कूल में शिफ्ट करें उनका भविष्य यूं बर्बाद न करें।
दरअसल ज़िले का एक मात्र आवासीय राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बहुली में कई समस्याओं से घिरा हुआ है। विद्यालय में न स्थाई प्रधानाचार्य और न पूरे शिक्षक नहीं है। न विज्ञानं लैब विद्यालय में बिजली और पानी की समस्या है। अपना भवन अब तक नहीं बना है। विद्यालय के निकट गैस गोदाम है। जोकि बारुद के ढेर से कम नही आवासीय कमरे भी ढंग के नहीं हैं। पिछले दस सालों से इस तरह की समस्याएं बनी हुई हैं। कई बार प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद मांग पूरी नहीं होने पर अब अभिभावकों ने उग्र रुप अख्तियार कर लिया है। वह समस्याओं के निदान के लिए आर-पार की लड़ाई को भी तैयार हैं।