हरिद्वार: असहाय और निर्बल लोगो की मदद के लिए जिलाधिकारी कार्यालय रोशनाबाद में एक नई मुहिम शुरू की गई है। उत्तराखंड मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ द्वारा कलेक्ट्रैट भवन रोशनाबाद में ‘प्रेरणा’ के नाम से एक स्टॉल खोला गया है, जिसमें जरूरतमंदो के लिए दैनिक उपभोग के अनेक सामान उपलब्ध होंगे।
उत्तराखण्ड प्रदेशीय मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दीपक राजपूत ने बताया कि हम सभी कर्मचारी अपने-अपने स्तर से इन स्टॉल मे हर वो दैनिक जरूरत का सामान रखेंगे जो हम इस्तेमाल कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि कुछ लोग नये सामान बाजार से खरीदकर भी इन स्टॉल मे रख रहे हैं । इन स्टॉल में दैनिक जरूरत का हर वो सामान रखने का पूरा प्रयास किया जायेगा जिसकी जरूरत आम आदमी को पड़ती है। उन्होंने कहा कि उक्त स्टाल से कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति अपने प्रयोग हेतु कोई भी सामान ले सकता है। एडीएम ललीत नारायण मिश्र ने कहा कि डीएम दीपक रावत के सुझाव पर कर्मचारी यूनियन ने ये समाजसेवी कार्य शुरू किया है जो बेहद प्रसंशनीय है।