प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की चुनौतियों का डटकर सामना करने की बात कहने वाले अरविंद पाड्ये ने एक बेहतरीन कदम उठाया है। अरविंद पाड्ये द्वारा शिक्षको के अटैचमेन्ट निरस्त करने का आदेश देने के बाद प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय ने अटैचमेंट शिक्षको की नियुक्ति को खारिज करते हुए सभी शिक्षकों को अपनी मूल तैनाती वाले स्कूलों में सेवाएं देने के आदेश दे दिये है। पाड्ये के इस कदम से देहरादून में आराम फरमाने का ख्वाब पाले बैठे शिक्षक अब सकते में है। हांलाकि यह सिर्फ एक कदम है अभी तो मीलों चलना है।