देहरादून: शिक्षा विभाग की ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दमयंती रावत को मनचाही पोस्टिंग दिलाने को लेकर उत्तराखंड के दो मंत्री आमने सामने आ गए है। दमयंती रावत को श्रम मंत्री हरक सिंह रावत जहां अपने विभाग में प्रतिनियुक्ति के आधार पर मनचाही पोस्टिंग दिलाना चाहते है, वहीं मनचाही पोस्टिंग दिलाने के बीच में शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय मैदान में उतर गए है। शिक्षा मंत्री ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए थे जिसके बाद दमयंती रावत की एनओसी को शिक्षा विभाग ने खारिज कर दिया है।
शिक्षा मंत्री का कहना है कि इस तरह के जितने भी प्रकरण शिक्षा विभाग में है, जो बिना प्रतिनियुक्ति के दूसरे विभाग में सेवाएं दे रहे हैं उनकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी। वहीं हरक सिंह रावत का कहना है कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है।
वही शिक्षा सचिव भूपेन्द्र कौर अलौख ने श्रम विभाग की ओर से आये प्रतिनियुक्ति देने के आवेदन को खारिज कर दिया है।