शोपियां में सेना को बड़ी कामयाबी, 5 आंतकियों को किया ढेर

Please Share

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर के डीपीजी ने कहा, शोपियां में मुठभेड़ खत्म हो गई है। उन्होंने बताया की पांच आतंकियों की बॉडी बरामद हई। इससे पहले एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि शोपियां के जैनापुरा इलाके में बडीगाम गांव में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी। इस सूचना पर सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था। अधिकारी ने बताया, तलाशी अभियान उस वक्त मुठभेड़ में बदल गया जब छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। शोपियां में सेना को बड़ी कामयाबी, 5 आंतकियों को किया ढेर 2 Hello Uttarakhand News »

सुरक्षाबलों की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई। इस फायरिंग में दो सुरक्षाबल भी घायल हो गए। इससे पहले एसएसपी शैलेंद्र मिश्रा ने बताया था, हमने आतंकवादियों से कहा, सरेंडर कर दो लेकिन वे लगातार फायरिंग करते रहे। साथ ही उन्होंने कहा था, अभी नहीं बता सकते कितने आतंकवादी छिप हुए हैं।   उधर, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने शनिवार सुबह एक संभावित आतंकवादी हमले को नाकाम करते हुए श्रीनगर के बाहरी इलाके में 4 घंटे चले एक अभियान के बाद लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादियों को मार गिराया।

You May Also Like