बागेश्वर: यूथ फाउंडेशन के तत्वाधान में राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में एक दिवसीय आर्मी ट्रेनिंग कैंप रामनगर के लिए भर्ती ट्रायल लिया गया। ट्रायल के दौरान सुबह से जनपद के सैकड़ो बेरोजगारों ने शिविर का जमकर लाभ उठाया। इस दौरान बेरोजगारों की भीड़ उमडी रही।
ट्रेनिंग कैंप के प्रशिक्षक ने बताया कि, निःशुल्क शिविर का आयोजन बागेश्वर में पहली बार लगाया गया, जिसका युवा लाभ ले रहे हैं। प्राम्भिक जाँच के बाद सेलेक्ट युवाओं को रामनगर में निशुल्क तीन माह का आर्मी भर्ती प्रशिक्षण दिया जायेगा। युवाओं को भर्ती से सम्बंधित हर बारीकी से रूबरू करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि, उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। भविष्य में ऐसे शिविर उत्तराखंड के प्रत्येक जिले के प्रत्येक ब्लॉकों में आयोजित किये जायेंगे।