देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड के दौरान 383 जांबाज युवा अफसर अंतिम पग पार करते ही इंडियन आर्मी की मुख्यधारा में शामिल हो गए। इस दौरान नेपाल के सेना प्रमुख जनरल राजेन्द्र छेत्री ने दीक्षांत परेड की सलामी ली। अंतिम परेड में शामिल हो रहे कैडेट्स का जोश देखने लायक था।
देहरादून में आईएमए की ऐतिहासिक चैटवुड बिल्डिंग शनिवार को एक बार फिर देश को सैन्य अफसर देने की गवाह बनी। परेड में मुख्य अतिथि भारतीय सशस्त्र बलों के स्टाफ कमिटी के चीफ लेफिटनेंट जनरल सतीश दुआ मौजूद थे। तालियों की गड़गड़हाट के साथ कदम से कदम मिलाते 383 कैडेट ने रिव्यूइंग अफसर नेपाल के आर्मी चीफ राजेन्द्र छेत्री को सलामी दी। परेड की सलामी लेने के बाद नेपाल के सेना प्रमुख द्वारा कैडेट्स को ओवरऑल बेस्ट परफॉरमेंस व अन्य उत्कृष्ट सम्मान से भी नवाजा गया।