रानीखेत। सेना दिवस के पूर्व सैन्य क्षेत्र चौबटिया में सेना का बैण्ड डिस्पले का भव्य कार्यक्रम रहा। 14 गढवाल घिंघारीखाल के सैन्य अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यंहा पर रेजीमेंट के पाईप बैण्ड ने अपने करतब दिखाये। 24 गढवाल के सीओ कर्नल पियूष शुक्ला की कमान में कार्यक्रम समपन्न हुआ।
सेना दिवस प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को प्रथम फील्ड मार्शल केएम करियप्पा की याद में मनाया जाता है। जो भारतीय सेना के सर्वप्रथम कमांडर-इन-चीफ बनें थे। केएम करियप्पा सन् 1949 में सर फ्रान्सिस बूचर से कमाण्डर-इन-चीफ का पद ग्रहण किया था। सेना दिवस के अवसर पर सेना उन बहादुर जवानों को सलामी देती है, जिन्होंने अपने जीवन को देश की रक्षा के लिए न्यौछावर कर दिया।
मध्य कमान के अंतर्गत आनेवाले क्षेत्रों में 11 से 22 जनवरी 2018 तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस दोरान छः राज्यों के 26 शहरों में यह समारोह आयोजित किया जायेगा।