श्रीनगर: सीआरपीएफ कैंप में सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे आतंकियों ने हमले की कोशिश की, लेकिन जवानों की मुस्तैदी ने आतंकवादियों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया। गौरतलब है कि शिविर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबल ने सोमवार सुबह दो संदिग्ध लोगों को हाथों में हथियार लिए शिविर में जाने की कोशिश करते देखा। जवान ने उन्हें ललकारा और उन पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद वे वहां से भाग गए। आतंकी सीआरपीएफ के हेडक्वार्टर में घुसने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन असफल रहने पर वे इसके पास की इमारत में घुस गए। तब से सीआरपीएफ द्वारा ऑपरेशन जारी है।
ऑपरेशन में सीआरपीएफ की क्विक रिएक्शन टीम ने करन नगर इलाके में दोनों आतंकियों को ढूंढ निकला , जिसके बाद सेना ने एनकाउंटर शुरू कर दिया। दोनों तरफ से गोलीबारी की गई, इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया।