नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आर्मी चीफ बिपिन रावत को देश का पहला सीडीएस (चीफ ऑफ डिफेंस सर्विस) नियुक्त किया है। बिपिन रावत के इस पद पर नियुक्ति की चर्चा काफी जोरों पर थी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद 15 अगस्त के भाषण के अवसर पर इस पद का एलान किया था। तभी से चर्चा चल रही थी कि इस पद पर बिपिन रावत की नियुक्ति होगी। सीडीएस का पद कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी यानी सीसीएस की मंजूरी के बाद हुई है। सीडीएस, रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत बनाए जाने वाले नए विभाग, डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री एफेयर्स के प्रमुख (सेक्रेटरी) होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह से भी उन्हें सीडीएस बनने पर बधाई दी है।
आपको बता दें कि आर्मी चीफ बिपिन रावत 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले हैं और इसी दिन उन्हें नया पद संभालना है। सीडीएस 65 साल की उम्र तक अपने पद पर रह सकते हैं। सीडीएस की नियुक्ति को लेकर विभिन्न समितियों ने सिफारिश की थी। इन्हीं को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार यह फैसला लिया है।