देहरादून: मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सिंगल विंडो सिस्टम के राज्य प्राधिकृत समिति की बैठक हुई। बैठक में अरिहंत डेकोर इंडस्ट्रीज और हिमालयन रिट्रीट इंडिया आईएलपी के प्रस्ताव राज्य प्राधिकृत समिति में रखे गए। मुख्य सचिव ने सख्त निर्देश दिए कि, एक हफ्ते के अंदर इन दोनों प्रस्तावों की स्वीकृति मिल जाय। पूंजी निवेश के मामले में किसी भी स्तर पर ढिलाई को बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बताया गया कि, अरिहंत डेकोर इंडस्ट्रीज हरिद्वार के भगवानपुर में 115 करोड़ रुपये की लागत से इकाई स्थापित करना चाह रहे हैं। इससे 97 लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा। इसी तरह से हिमालयन रिट्रीट इंडिया एलआईपी देहरादून में 129 करोड़ रुपये की लागत से फाइव स्टार होटल बनाना चाहते हैं। इससे 461 लोगों को सीधे रोजगार मिलेगा।