अपराध रोकने को पुलिस का एक माह का विशेष अभियान

Please Share

अपराध रोकने को पुलिस का एक माह का विशेष अभियान 1 Hello Uttarakhand News »

बीजेपी सरकार बनाते ही प्रशासन भी हरकत में आता हुआ नजर आ रहा है पुलिस महानिदेशक एमए गणपति ने आज  उत्तराखण्ड राज्य में नई सरकार की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए अपराधों एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण लगायें जाने हेतु बैठक ली । उक्त बैठक में एम ए गणपति द्वारा  जनपदों में निम्न बिन्दुओं पर  दिनांक 21 मार्च 2017 से एक माह का विशेष अभियान चलायें जाने हेतु निर्देशित किया । साथ ही यह भी निर्देश दिए कि इस विशेष अभियान की कार्यवाही के सार्थक परिणाम परिलक्षित हो,अभियान को मात्र रुटीन कार्यवाही के रुप में केवल खानापुर्ति हेतु  न चलाया जाये।

दिनांक 21 मार्च 2017 से एक माह का विशेष अभियान में सम्मिलित किये जाने वाले बिन्दु-

  1. वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी
  2. इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी
  3. अनावरण हेतु शेष अपराधों का अनावरण/निस्तारण
  4. मादक पदार्थों पर प्रभावी रोकथाम के विरूद्ध कार्यवाही
  5. भूमि सम्बन्धी पंजीकृत अपराधों/शिकायतों का एक माह में निस्तारण
  6. थानों में लम्बित मालों का निस्तारण
  7. थाना/चौकियों के प्रत्येक रजिस्टर/अभिलेखों को सभी सूचनाओं से साथ अद्यावधिक करना तथा प्रत्येक रजिस्टर/अभिलेखों/रिकार्ड मालों का स्वच्छ रख-रखाव करना।
  • दिनांक 21 मार्च 2017 से एक माह का विशेष अभियान चलाया जायेगा।
  • सभी क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक थानों में जाकर स्वयं हर बिन्दु का भौतिक सत्यापन करके अभियान चलवायेंगे।
  • समस्त जनपद प्रभारी, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी थानों का स्वयं भ्रमण करेंगे।
  • जनपद स्तर पर जनपदीय प्रभारी प्रतिदिन समीक्षा करेंगे।
  • परिक्षेत्र स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा की जायेगी।
  • मुख्यालय स्तर पर 15 दिवस में समीक्षा की जायेगी।
  • अभियान के अन्त में एक माह की समीक्षा मुख्यालय स्तर पर की जायेगी।

उक्त बैठक में अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन,  राम सिंह मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून,  दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून, उपस्थित रहे।

You May Also Like

Leave a Reply