नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी श्राइन बोर्ड के फैसले खिलाफ कल उत्तराखंड के हाई कोर्ट में याचिका दायर करेंगे। ट्वीट के जरिये जानकारी देते हुए सुब्रमण्यम स्वामी बोले कि कल मैं राज्य सरकार को राज्य के मुख्य मंदिरों को संभालने के लिए राज्य सरकार के अधिनियम को खत्म करने की मांग करने के लिए रिट याचिका के साथ उत्तराखंड कोर्ट में जाऊंगा। क्यों कि यह अधिनियम पूरी तरह से शरारती, असंवैधानिक और हिंदुत्व की विचारधारा के खिलाफ है। सरकार का काम मंदिरों को चलाना नही है। इसीलिए वो अपनी ही पार्टी के खिलाफ अदालत में केस लड़ेंगे। और तीर्थपुरोहितों के साथ हो रही ना इंसाफी के खिलाफ अपनी ही सरकार के फैसलों का विरोध करेंगे।
Tomorrow I expect to appear before Uttarakhand HC with the Writ Petition to seek the quashing of the State Government's Act to take over the main temples of the State. This Act is wholly mischievous , unconstitutional, and against the ideology of Hindutva
— Subramanian Swamy (@Swamy39) February 24, 2020