देहरादून: महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सामाजिक संगठन ‘अपना परिवार’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘एक शाम हिन्दुस्तान के नाम’ की धूम रही। इस कार्यक्रम के जरिये संगठन ने देश ही नहीं प्रदेश में एकता का सन्देश देने की कोशिश की।
अपना परिवार द्वारा किये गये कार्यक्रम ‘एक शाम हिन्दुस्तान के नाम’ में देशभक्ति के गीतों के साथ ही विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा। वहीँ कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय और ‘आरडी (राजीव धर) फाउंडेशन’ के संस्थापक डॉ. राजीव धर द्वारा गरीब परिवार के बच्चों को टी-शर्ट व स्वेटरें वितरित की गई।
इस कार्यक्रम में एडीजी अशोक कुमार, मध्यप्रदेश से आये योगाचार्य, गरिमा दसौनी (कांग्रेस प्रवक्ता), मुस्लिम धर्म गुरु मुफ़्ती वशील, शादाब शम्स (भाजपा प्रवक्ता), सहित हजारों लोगों ने हिस्सा लिया।
वहीँ कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंदी अध्यक्ष रविन्द्र आनंद ने ‘है प्रीत जहाँ की रीत सदा, मैं गीत वहां के गाता हूँ..’ ‘दमा-दम मस्त कलंदर..’ जैसे गीतों से कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।
इस कार्यक्रम के संयोजक पुरुषोत्तम भट्ट, संजय श्रीवास्तव (स्टेट हेड, प्राइम न्यूज़), विशाल चौधरी, संदीप उनियाल, गौरव त्रिपाठी, राकेश काला व विक्रम श्रीवास्तव (ब्यूरो चीफ, प्राइम न्यूज़) रहे।