जम्मू: अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद जम्मू में फैलाई जा रही अफवाहों को रोकने के लिए रविवार को एक बार फिर पांच जिलों -जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर और रियासी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई एक दिन पहले ही इन जिलो में कम गति की 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बहाल किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि यह फैसला अफवाहों से बचने और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिया गया है। आपको बता दे की कुछ दिन पहले ही इन जिलो में 2G इन्टरनेट सुविधा बहाल की गयी थी।