कोटद्वार: मंगलवार को निकाय चुनाव में नामांकन का आखिरी दिन रहा। वहीँ अंतिम समय में कोटद्वार में उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने नगर निगम के मेयर पद के लिए अपना प्रत्याशी बदल दिया। इससे पहले यूकेडी ने काशीरामपुर की पूर्व प्रधान सुनीता देवी को प्रत्याशी घोषित कर नामांकन कराया था लेकिन, मंगलवार सुबह सुनीता देवी और उनके पति शशिकांत ने अपरिहार्य कारणों से मेयर के पद पर चुनाव ना लड़ने की घोषणा कर दी, जिससे यूकेडी भी हैरान रह गई।
अब यूकेडी ने एसएसबी से सेवानिवृत्त महिला अधिकारी उषा सजवान पर दांव खेला है। एसएसबी से सेवानिवृत्त उषा सजवान को अपना प्रत्याशी घोषित करते हुए उनका नामांकन करा दिया। बता दें कि, यूकेडी प्रत्याशी उषा सजवान के पति अमित सजवान कोटद्वार में वकालत करते हैं। साथ ही हिंदूवादी संगठनों में उनकी अच्छी पकड़ है। वे आरएसएस पृष्ठभूमि से जुड़े हैं।