पिथौरागढ़: निकाय चुनाव नामाकंन के अन्तिम दिन आज पिथौरागढ़ नगर पालिका मे अध्यक्ष पद पर 10 उम्मीदवारों ने अपने नांमाकन दर्ज कराये। जिले मे तीन नगरपालिका पिथौरागढ़, डीडीहाट, धारचूला और दो नगर पंचायत गंगोलीहाट और बेरीनाग है। आज सभी सीटों पर नामांकन पत्र दाखिल किये गये। नामांकन के दौरान प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। इस दौरान सभी प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ जुलुस के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। पिथौरागढ़ नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के राजेन्द्र सिंह रावत नेे नामांकन दाखिल किया। जिसमे प्रदेश के वित्त मंत्री और स्थानीय विधायक प्रकाश पंत भी शामिल हुये।
वहीँ डीडीहाट नगरपालिका के लिए बीजेपी की किरण चुफाल ने नामांकन किया। जबकि बेरीनाग नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के महेश चन्द्र पंत ने नामांकन किया। गंगोलीहाट नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की सुनिता रावल ने नामांकन दाखिल किया। धारचूला नगर पालिका में अध्यक्ष पद के कांग्रेस की लक्ष्मी गुंज्याल और बीजेपी की उम्मीदवार राजेश्वरी देवी ने नामांकन किया गया है। निकाय चुनावों में सभासद पद के लिए कई प्रत्याशियों द्वारा आज नामांकन पत्र दाखिल किये गये है। नगर निकाय मे पूरे जिले मे 49 हजार 53 मतदाता है, जो अपनी नगर निकाय की सरकार बनाने के लिये आगामी 18 नवम्बर को मतदान करेगे। पिथौरागढ़ नगर पालिका मे अध्यक्ष पद मे नामांकन करने के बाद बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि नगर की जनता ने पहले भी उनको अध्यक्ष बनाया है। उनके द्वारा शुरु किये गये काम अधूरे है। उनको पूरा कराना उनकी पहली प्राथमिकता है।