खटीमा: अंतरराष्ट्रीय मैत्री दिवस पर बनबसा इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी द्वारा इंडो नेपाल मैत्री हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें भारत व नेपाल के 334 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। एसएसबी कैम्प बनबसा से टनकपुर बैराज तक हुई 21 किलोमीटर लंबी हाफ मैराथन दौड़ में केआरसी के विष्णु नंदन राठौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीँ महिला वर्ग में अर्पिता सैनी उत्तर प्रदेश ने पहला स्थान प्राप्त किया। एसएसबी व नेपाल एपीएफ की ओर से आयोजित इस दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 25 हजार, दूसरे को 15 व तीसरे को पांच हजार नगद पुरुस्कार व प्रशस्ति पत्र दिया गया। साथ ही इस आयोजन के बारे में डीआईजी एसएसबी ने बताया कि, भारत-नेपाल मैत्री संबंधों को और प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से भारत-नेपाल मैत्री हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है। इसके अलावा इस आयोजन के माध्यम से दोनों देशों के 334 प्रतिभागियों को एसएसबी द्वारा मंच भी प्रदान कर सफल आयोजन किया गया।