अल्मोडा में पर्यटकों का इन्तजार कर रहा एक और आकर्षण

Please Share

अल्मोडा: जिले में नृत्य सम्राट के नाम से प्रसिद्ध पण्डित उदय शंकर की स्मृति मे एक नाट्य अकादमी खोली गई थी, जिसे उदयशंकर नाट्य अकादमी नाम दिया गया था। जिलाधिकारी आशीष द्वारा इस अकादमी को आकर्षित बनाने के लिए एक सराहनीय पहल की गयी। जिसमें  जिला प्रशासन व संस्कृति विभाग के सहयोग से यहां पर एक फोटो गैलरी लगाई गई है। अल्मोडा की प्राचीन संस्कृति देश-विदेशों में अपनी अलग पहचान रखती है। 1860 में यहां पहली बार कैमरा आया था, उसके बाद जो भी चित्र खींचे गये उन्हें इस प्रर्दशनी में लगाने का प्रयास किया गया है। साथ ही उम्मीद की जा रही है कि, यह प्रदर्शनी देश-विदेश के पर्यटकों के लिए भी आर्कषण का केन्द्र रहेगी।
आपको बता दें कि, 1938 में पण्डित उदय शंकर अपने साथियों के साथ यहां आये थे। उनके द्वारा छोडी गई नृत्य की अमिट छाप विश्व विख्यात रही। इसके अलावा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पण्डित जवाहर लाल नेहरू, स्वामी विवेकान्नद जैसी जितनी भी हस्तियों ने यहां शिरकत की, उनकी भी तस्वीर इस प्रदर्शनी में लगाई गयी है।

 

You May Also Like

Leave a Reply