अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में गिरी रोडवेज बस, हादसे में 10 की मौत, 13 घायल

Please Share

टिहरी: चंबा-उत्तरकाशी मोटरमार्ग पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, यहां एक उत्तराखंड रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर करीब 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में लगभग 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 यात्री घायल बताए जा रहे है।

अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में गिरी रोडवेज बस, हादसे में 10 की मौत, 13 घायल 2 Hello Uttarakhand News »

जानकारी के मुताबिक ये हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ जब उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस संख्या UK07 PA 1929 उत्तरकाशी से हरिद्वार जा रही थी। जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त बस में लगभग 25 यात्री शामिल थे। वहीं घटना की सूचना आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है। रेस्क्यू और सर्च अभियान फिलहाल जारी है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के कई अधिकारी, उत्तराखण्ड के मंत्री सुबोध उनियाल, यशपाल आर्य समेत तमाम नेता भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बस हादसे में मृतकों और घायलों को लेकर मुआवजा घोषित किया है। हादसे में मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है। 

You May Also Like