मसूरी: पार्किग संचालको द्वारा बरती जा रही अनियमितताओं को लेकर उपजिलाधिकारी और कोतवाल ने संयुक्त निरिक्षण किया। पुलिस एक्ट के तहत एमडीडीए पार्किगं का किया चालान। पार्किगं के नाम पर सचालकों द्वारा लम्बे समय से कई प्रकार की अनियमितताओं की शिकायत आ रही थी जिसको लेकर उपजिलाधिकारी गोपाल राम बेनवाल और कोतवाल भावना कैंथोला नें मसूरी मे किताब घर व पिक्चर पैलेस सहित विकास होटल में संचालित पार्किग का निरिक्षण किया और संचालकों को नियमों के पालन करने की सख्त हिदायत दी है। उपजिलाधिकारी रामगोपाल बेनवाल ने बताया कि कई दिनो से पार्किगं सचालकों द्वारा अनियमितता बरते जाने की शिकायत मिल रही थी। जिसके कारण निरिक्षण किया गया और हर संचालक को पार्किगं रेट लिस्ट। चस्पा करने और सीसी कैमरा पानी आदी लगवाने को कहा गया है। ताकि किसी भी पर्यटक के साथ किसी भी प्रकार की लूट खसोट ना हो और यातायात भी दुरस्त किया जा सके।
वहीं कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि गाँधी चोक किताबघर के समीप एमडीडीए पार्किग संचालक को कई बार सचेत किया गया था। लेकिन कोई सुधार नही किया गया जिसके कारण कई प्रकार की अनियमिततायें पाई गई और संचालक का दस हजार रूप्ये का चालान किया गया है जबकि कई लोगो को चेतावनी दी गई है वही समय समय पर पार्किगों की चैकिगं भी की जायेगी।