देहरादून: मानदेय वृद्धि समेत विभिन्न मांगों को लेकर देहरादून, उखीमठ और उत्तरकाशी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंदोलनरत हैं। देहरादून में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाकर सरकार का विरोध किया। परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आंदोलन 19वें दिन भी जारी रहा। एक ओर कुछ आंदोलनकारी क्रमिक अनशन पर बैठे रहे, जबकि दूसरी ओर अन्य ने धरना स्थल के आसपास सफाई अभियान चलाकर कूड़ा एकत्रित किया। इससे पहले आंदोलित कार्यकर्ताओं हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगकर अपना विरोध जताया था। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संगठन की अध्यक्ष रेखा नेगी ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर अमल नहीं करती, आंदोलन जारी रहेगा।